चंबा : विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां 7 सितंबर से ज़िला के प्रवास पर होंगे। सरकारी प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा अध्यक्ष केे जारी प्रवास कार्यक्रम के अनुसार वे 7 सितंबर को सुबह 10.30 बजे कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर चंबा मुख्यालय में आयोजित शोभायात्रा में भाग लेंगे तथा सायं सियुन्ता रवाना होंगे। (Chamba News)
8 सितंबर को विधानसभा अध्यक्ष छिन्ज मेला बगड़ार में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे तथा सायं 6 बजे डलहौजी बार एसोसिएशन के साथ बैठक करेंगे। उनका रात्रि ठहराव डलहौजी में रहेगा। कुलदीप सिंह पठानिया 9 सितंबर को ककीरा क्षेत्र में बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे तथा दोपहर बाद खिरडीधार में आयोजित होने वाले छिन्ज मेला के मुख्य अतिथि होंगे। विधानसभा अध्यक्ष 10 सितंबर को सियुन्ता से धर्मशाला को रवाना होंगे। (Chamba News)