मनाली। पैराग्लाइडर चैम्पियन पायलट योग राज का पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन ने भव्य स्वागत किया। मनाली के बुरुआ निवासी योग राज ने धर्मशला के नरवाणा में 13 नवंबर से 17 नवंबर तक पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री वर्ल्ड कप चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।योग राज ने आल ओवर में चौथा व नेशनल प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त कर मनाली का नाम रोशन किया है।सोलंग नाला पैराग्लाइडिंग मैदान में पहुंचने पर पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के चेयरमैन भक्त राम, अध्यक्ष ओम प्रकाश टशी, उपाध्यक्ष हेम राज, महासचिव सुंदर महंत, कोषाध्यक्ष हेमराज ब्यास सहित सभी सदस्यों ने योग राज का फूल मालाओं से स्वागत किया। सभी ने पायलट योग राज को विजयी रहने की बधाई दी और भविष्य की शुभकामनाएं दी।
पिछले कुछ सालों से मनाली के पैराग्लाइडिंग पायलट भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। इससे पहले कांगड़ा के बीड बिलिंग में आयोजित प्री वर्ड कप क्रोस कंट्री में मनाली के बुरुआ निवासी ने भी मैडम जीतकर मनाली का नाम रोशन किया था।एसोसिएशन के चेयरमैन भक्त राम व अध्यक्ष ओम प्रकाश टशी ने बताया कि अब स्थानीय युवा भी पैराग्लाइडिंग में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सोलांग नाला की पैराग्लाइडिंग साइट का भी कोई मुकाबला नहीं है। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन प्रदेश सरकार के साथ मिलकर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता करवाने जा रहा है। उन्होंने कहा कि विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने भी उन्हें विश्वास दिलाया है कि सोलंग के पैराग्लाइडिंग साइट में राष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित करवाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन पर्यटकों को सेवाएं देते समय सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रख रही है।