(अमरप्रीत सिंह)- दाड़लाघाट के रौड़ी पंचायत के उपप्रधान के ऊपर जाना लेवा हमला हुआ है। बात सोमवार की है जब उप प्रधान जीत राम सुपुत्र सोभराम जो कि वर्तमान में ग्राम पंचायत रौड़ी के उपप्रधान व गांव सुल्ली का निवासी है। जीतराम व ग्रामीण सुल्ली में एम्बुलेंस सड़क के निर्माण वाले स्थान पर मौजूद थे। और सड़क का काम शुरू ही कर रहे थे कि यशपाल नाम का व्यक्ति मौके पर आ गया।
उस समय जीतराम वहां पर ग्रामीणों को काम समझाकर घर को चलने ही लगा था कि यशपाल ने रास्ता रोक दिया और उसे गाली गलौज व मारपीट करने लगा। इससे पहले की वह कुछ समझ पाता मौके पर पड़ी गेंती को उठा लिया और उसके उपर वार कर दिया। जिस कारण जीतराम लगभग 30 से 40 फुट डंगे से नीचे गिर गया और जिससे घायल हो गया । जीतराम के आंख व बाजू में चोटे आई है। उप प्रधान जीतराम की शिकायत पर पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया है।