(बुट्टा सिंह)- लंबी के गांव खुड्डियां के गुरुद्वारा साहिब में बेदअबी करने की असफल कोशिश का मामला सामने आया है। गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी रघबीर सिंह ने बताया कि वह और एक अन्य ग्रंथी गुरद्वारा साहिब में सुबह करीब सवा छह बजे अखंड पाठ साहिब का पाठ का भोग डाल रहे थे। इस दौरान गांव का ही रहने वाला एक व्यक्ति गुरुद्वारा साहिब में दो डंडे लेकर नंगे सिर व जूते सहित अंदर घुस आया और धमकाते हुए वाहेगुरु का प्रकाश बंद करने की बात कही।
इस दौरान वह गुरु ग्रंथ साहिब के ऊपर रखा गया पवित्र रुमाला खींचने लगा। मगर उन्होंने उसे रोक लिया। उक्त व्यक्ति ने ऐसा करके गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करने की कोशिश की है। गुरद्वारा साहिब में बैठे सिंहों ने व्यक्ति पर काबू पाकर गुरद्वारा साहिब से बाहर निकाला, जिसके बाद वह भाग निकला।
उधर, गांव के कुछ लोगों का कहना है कि यह व्यक्ति मंदबुद्धि है। जबकि कुछ लोगों का कहना है कि ये व्यक्ति डेरा सिरसा वालों के साथ जुड़ा हुआ है। सोशल मीडिया पर यह भी इसके डेरा सिरसा से जुड़े होने की बातें वायरल हो रही हैं। ग्रंथी रघबीर सिंह ने कहा कि उसने इस व्यक्ति को गांव में कम ही देखा है।
जब यह गुरुद्वारा साहिब में घुसा था,तब इसमें मंदबुद्धि वाली कोई बात नजर नहीं आ रही थी। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि मामले की गहनता से जांच की जाए तथा उक्त व्यक्ति की ओर से की गई इस हरकत की सच्चाई पता लगवाया जाए, ताकि आगे से बेअदबी की घटनाओं पर अंकुश लग सके।