Breaking News

राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित करने की उपलब्धि पर सौपा प्रशस्ति पत्र

बिलासपुर कश्मीर ठाकुर की रिपोर्ट

बिलासपुर में सोमवार को ग्राम पंचायत हरनोडा सहित अन्य ग्राम पंचायतों के प्रधानों एवं ग्रामीणों ने उपायुक्त पंकज राय को हाल ही में चुनाव आयोग द्वारा चुनावों के दौरान बेहतरीन प्रबंधन और स्वीप कैंपेन के तहत लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सम्मानित करने के उपलब्धि पर प्रसंशा पत्र सौपा। उन्होंने ग्राम पंचायत हरनोडा प्रधान देशराज ठाकुर की अगवाई में उपायुक्त को सम्मानित किया उन्होंने उपायुक्त द्धारा फोरलेन , रेलवे परियोजनाओं को भी तीव्र गति प्रदान करने ,प्राचीन मंदिरों को पुनर्स्थापित करने और गोविंद सागर में पर्यटन को बढ़ावा देने के उठाए गए कदमें की सराहना की। वहीं , कोलडैम परियोजना में साई और एनटीपीसी के संयुक्त भागीदारी से जल क्रीड़ा केंद्र को खुलवाने के कार्य की सराहना की। इस अवसर पर उप प्रधान राजीव कुमारए वार्ड सदस्य सीताराम , ग्रामीणों में सतपाल शर्मा ,मान सिंह ठाकुर , अनिल कुमार ,अमर सिंह नीलू ,द्रोबड पंचायत प्रधान निशा देवीए धार टटोह पंचायत प्रधान सुन्दर सिंह, धोंन कोठी पंचायत प्रधान रविंद्र कुमार , पंजगाई पंचायत प्रधान सुनील कुमार धीमान , ऑयल पंचायत प्रधान दिनेश आदि के अलावा ग्रामीण उपस्थित रहे।जानिए क्या sukhu सरकार के दो महीने के खिलाफ किस लिए ओर कौन कर रहा प्रोपेगेंडा

About ANV News

Check Also

एक हाथ आशा का इस बार बैटरी से चलने वाले हाथों का फ्री कैंप शुरू

एक हाथ आशा का – इस बार बैटरी से चलने वाले हाथों का फ्री कैंप …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share