बिलासपुर कश्मीर ठाकुर की रिपोर्ट
बिलासपुर में सोमवार को ग्राम पंचायत हरनोडा सहित अन्य ग्राम पंचायतों के प्रधानों एवं ग्रामीणों ने उपायुक्त पंकज राय को हाल ही में चुनाव आयोग द्वारा चुनावों के दौरान बेहतरीन प्रबंधन और स्वीप कैंपेन के तहत लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सम्मानित करने के उपलब्धि पर प्रसंशा पत्र सौपा। उन्होंने ग्राम पंचायत हरनोडा प्रधान देशराज ठाकुर की अगवाई में उपायुक्त को सम्मानित किया उन्होंने उपायुक्त द्धारा फोरलेन , रेलवे परियोजनाओं को भी तीव्र गति प्रदान करने ,प्राचीन मंदिरों को पुनर्स्थापित करने और गोविंद सागर में पर्यटन को बढ़ावा देने के उठाए गए कदमें की सराहना की। वहीं , कोलडैम परियोजना में साई और एनटीपीसी के संयुक्त भागीदारी से जल क्रीड़ा केंद्र को खुलवाने के कार्य की सराहना की। इस अवसर पर उप प्रधान राजीव कुमारए वार्ड सदस्य सीताराम , ग्रामीणों में सतपाल शर्मा ,मान सिंह ठाकुर , अनिल कुमार ,अमर सिंह नीलू ,द्रोबड पंचायत प्रधान निशा देवीए धार टटोह पंचायत प्रधान सुन्दर सिंह, धोंन कोठी पंचायत प्रधान रविंद्र कुमार , पंजगाई पंचायत प्रधान सुनील कुमार धीमान , ऑयल पंचायत प्रधान दिनेश आदि के अलावा ग्रामीण उपस्थित रहे।जानिए क्या sukhu सरकार के दो महीने के खिलाफ किस लिए ओर कौन कर रहा प्रोपेगेंडा