(सुभाष चंदेल)- नैना देवी विधानसभा चुनाव के क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बस्सी में महिला एवं बाल विकास विभाग बिलासपुर वृत्त बस्सी द्वारा “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” के अंतर्गत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया
इस कार्यक्रम में वृत प्रवेशिका व सरंक्षण अधिकारी बस्सी रेनू देवी कौशल द्वारा लड़कियों को “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” की परिभाषा गुड टच और बैड टच, पर्सनल हाइजीन के बारे में बताया इस अवसर पर पुलिस विभाग के उपनिरीक्षक ज्ञानचंद, मुख्य आरक्षी संजीव, नीलम ठाकुर व वाइस प्रिंसिपल हरमिंदर सिंह व डी पी ई राजीव कुमार आ.वा. कार्यकर्ता शीतल शर्मा व अन्य मौजूद रहे इस शिविर में पुलिस विभाग द्वारा सेफ और अनसेफ टच व छात्राओं को अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी दी.