प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के कालूझंडा स्थित चितकारा यूनिवर्सिटी द्वारा एक दिवसीय जागरूकता सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर बरोटीवाला थाना प्रभारी श्याम लाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.
इस दौरान यूनिवर्सटी के प्रोफेसर व छात्र- छात्राएं भी उपस्थित रहे.
वही मुख्य अतिथि ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा हमारे साथ साथ हमारे समाज को भी दूषित कर रहा है
उन्होंने नशे से दूर रहने की सलाह दी ओर समाज मे भी लोगो को जागरूक करने की अपील की साथ ही उन्होंने कहां की अगर किसी भी व्यक्ति पर उन्हें शंका होती है कि वह किसी गलत कार्य से जुड़े है तो अपने नजदीकी पुलिस चौकी या थाने में जरूर संपर्क करें। ताकि युवाओं को नशे से बचाया जा सके। उन्होंने ने नशे के प्रति युवाओं को जागरूग करते हुए कहा कि नशा ऐसा दलदल है जहां जाना आसान है लेकिन निकलना मुश्किल और नशे की वजह से जिंदगी अपनी और आपके परिवार की खराब होती है इसलिए नशे से दूर रहे।
इस दौरान उन्होंने सड़क सुरक्षा को लेकर भी युवाओं को जागरूक किया,उन्होंने कहा कि युवाओं को खुद से सबक लेने की जरूरत है उन्होंने कहा कि दुर्घटना में एक व्यक्ति की जान नही जाती बल्कि उसका पूरा परिवार प्रभावित होता है इसलिए ट्रैफिक के नियमों का पालन करना चाहिए ताकी सड़क दुर्घटना हमारी गलती से किसी की बेवजह जान ना जाए
थाना प्रभारी श्यामलाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक बद्दी द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि सड़क सुरक्षा और नशे को लेकर अपने क्षेत्र के कॉलेज, स्कूलो और पंचायतों में जाकर लोगों को व युवाओं को जागरूक किया जाए इस कड़ी में आज चितकारा यूनिवर्सिटी द्वारा जागरूकता सम्मेलन का आयोजन रखा गया था