मां ज्वाला स्किल सेंटर ज्वालामुखी में आयुष विभाग द्वारा मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान में ट्रेनिंग ले रहे प्रशिक्षुओं को निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। इस मौके पर आयुर्वेदिक डॉक्टर शालिनी सूद ने संस्थान में ट्रेनिंग ले रही प्रशिक्षुओं का चेकअप भी किया और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां भी उपलब्ध करवाई। (Himachal News)
डॉ शालिनी सूद ने बताया कि आयुष विभाग के सौजन्य से आज माँ ज्वाला स्किल सेंटर में व्यूटी एंड बेलनेस की ट्रेनिंग ले रही प्रशिक्षुओं के लिए निशुल्क मेडिकल कैम्प के आयोजन के साथ दवाइयां भी वितरित की गई और उन्हें सेहत व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।इस मौके पर योगा भी करवाया गया, जिसमें योगा ट्रेनर नितिन कुमार द्वारा बच्चों को विभिन्न प्रकार के योग आसनों के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई गई।
संस्थान के निदेशक नवरत्न गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान में हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के सौजन्य से ब्यूटी एंड वैलनेस सेक्टर द्वारा निशुल्क ट्रेनिंग प्रशिक्षुओं को दी जा रही है जिसमें उनका रहना खाना भी संस्थान द्वारा ही उपलब्ध करवाया जा रहा है और जो भी प्रशिक्षु अभी ट्रेनिंग करना चाहते हैं वह संस्थान में आकर ट्रेनिंग ज्वाइन कर सकते हैं। यह ट्रेनिंग प्रदेश सरकार द्वारा निशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है। इस मौके पर संस्थान का स्टाफ भी उपस्थित रहा| (Himachal News)