Breaking News
Chamba News

आयुष्मान भव: अभियान के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़े का होगा आयोजन

चंबा : उपायुक्त अपूर्व देवगन ने कहा कि आयुष्मान भव: अभियान के तहत ज़िला में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़े का आयोजन किया जाएगा। वे शुक्रवार को अभियान के सफल कार्यान्वयन को लेकर उपायुक्त कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि इस पखवाड़े के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहरी निकायों में विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के साथ स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं की सैचुरेशन हासिल की जाएगी।

इसके साथ स्वच्छता का व्यापक संदेश देने के लिए सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में साफ-सफाई की जाएगी। रक्तदान शिवर का आयोजन तथा अंगदान के महत्व को लेकर जनसाधारण में जागरूकता गतिविधियां एवं शपथ का आयोजन भी इस दौरान होगा और साथ में उपायुक्त ने यह भी कहा कि हर गांव तक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुगम बनाना अभियान का मुख्य उद्देश्य रहेगा।

अपूर्व देवगन ने अभियान की रूपरेखा पर समीक्षा के दौरान निर्धारित लक्ष्यों को हासिल करने के लिए ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, आयुष विभाग के ज़िला अधिकारियों को स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करने के निर्देश जारी किए। उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं आयुष्मान भारत, हिम केयर, सहारा योजना का पूर्ण रूप से जनसाधारण तक लाभ सुनिश्चित बनाने को लेकर प्रभावी प्रचार व्यवस्था सुनिश्चित बनाने को कहा। साथ में उन्होंने यह निर्देश भी दिए कि लैक ऑफ़ अवेयरनेस के कारण गंभीर बीमारियों से ग्रसित व्यक्ति सहारा जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहने चाहिए ।

बैठक में कार्यवाही का संचालन जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जालम सिंह भारद्वाज एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी स्वास्थ्य डॉ. करण हितेषी ने किया। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कपिल शर्मा, चिकित्सा अधीक्षक मेडिकल कॉलेज डॉ. अशोक कौशल, उपनिदेशक एवं परियोजना अधिकारी ग्रामीण विकास अभिकरण ओपी ठाकुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग राकेश कुमार, जिला आयुष अधिकारी डॉ किरण, जिला पंचायत अधिकारी महेश चंद ठाकुर सहित विभिन्न खंड चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।

About ANV News

Check Also

Himachal News

धर्मपुर किसान उत्पादक सहकारी सभा द्धारा आज व्यवसायिक प्लान तैयार करने की कार्यशाला आयोजित की गई

धर्मपुर किसान उत्पादक सहकारी सभा द्धारा आज अम्बेडकर भवन सजाओपीपलु में अपना व्यवसायिक प्लान तैयार …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share