फरीदाबाद के गांव गौंच्ची की है जहां पर अंबेडकर पार्क में लगे बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को बीती रात किन्ही असामाजिक तत्वों ने बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया । जब गांव के ही रहने वाले खेमचंद सुबह लगभग 5 बजे उठे और उन्होंने देखा कि पार्क में लगी मूर्ति को किसी ने तोड़ दिया है तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी । पुलिस के मौके पहुंचने पर धीरे-धीरे यह खबर गांव में आग की तरह फैल गई और भारी संख्या में महिलाओं सहित पुरुष एकत्रित हो गए और मूर्ति के तोड़े जाने का रोष ग्रामीणों में बढ़ता दिखा ग्रामीणों के बढ़ते रोष को देखते हुए पुलिस बल भी बढ़ा दिया गया। लेकिन मौके पर पहुंचे आला पुलिस के अधिकारियों ने ग्रामीणों को जल्द ही पार्क में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की नई मूर्ति प्रशासन के द्वारा लगाए जाने का आश्वासन देकर शांत कराया ।वहीं ग्रामीणों ने मांग की कि जल्द ही बाबा साहब अंबेडकर की जयंती आने वाली है और 14 अप्रैल से पहले पहले यह मूर्ति लगा दी जानी चाहिए।
