Breaking News

बद्दी माइनिंग एण्ड डिटेक्टिव सेल ने एक ट्रक से 5 किलो 1 सौ ग्राम भुक्की बरामद की

(सुरिंदर कुमार)

पुलिस थाना बद्दी की माइनिंग एण्ड डिटेक्टिव सेल की टीम को सूचना मिली की एक ट्रक जिसका नंबर HP-12न-2426  है उसका चालक अपने ट्रक में भुक्की ले जा रहा है माइनिंग एण्ड डिटेक्टिव सेल की टीम ने ट्रक को ट्रेस किया व बद्दी टैक्स बैरियर के पास ट्रक को पकड़ा जब ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक में छुपायी गई 5 किलो 1सौ ग्राम भुक्की बरामद की  आरोपी की पहचान राम पाल पुत्र सोहनलाल निवासी करसौली डाकघर कालीबाड़ी तहसील नालागढ़ के रूप में हुई है माइनिंग एण्ड डिक्टेक्टिव सेल ने चालक को गिरफ़्तार किया 

डीएसपी प्रियांक गुप्ता ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की माइनिंग एण्ड डिटेक्टिव सेल ने एक ट्रक से 5 किलो 1सौ ग्राम भुक्की बरामद की है चालक के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर लिया है और रिमांड हासिल करने के लिए अदालत में पेश किया है

About sash

Check Also

शक्तिपीठ ज्वालामुखी में आज चैत्र नवरात्रों की षष्टी पर नवनियुक्त राज्यपाल

शक्तिपीठ ज्वालामुखी में आज चैत्र नवरात्रों की षष्टी पर नवनियुक्त राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल व …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share