बद्दी में आए दिन नशे के सौदागर पुलिस के हत्थे चढ़ा रहे हैं ताजा मामला बद्दी थाना के तहत का है जहां पर पुलिस ने तलाशी के दौरान एक युवक से तकरीबन 2 किलो गांजा बरामद किया है, आरोपी की पहचान
गोविन्दा यादव पुत्र श्री राम बावु यादव खराहिया, समस्तीपुर, बिहार व उम्र 27 वर्ष के रूप में हुई हैँ
पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि आरोपी इस मादक पदार्थ को कहां से लेकर आया था और किसको देने जा रहा था.
मामले की पुष्टि करते हुए सभी थाना के एसएचओ राजेश राव ने बताया कि उनको गुप्त सूचना मिली थी कि बद्दी के अमरावती में एक युवक जिसका नाम गोविन्दा यादव हैँ वो बद्दी के आसपास के क्षेत्र में
गांजा बेचने का काम करता है, जिसको गुप्त सूचना के आधार पर तकरीबन 2 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और पूछताछ की जा रही है