औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में सिलेंडर माफिया सक्रिय होता नजर आ रहा है पहले बरोटीवाला पुलिस द्वारा दो अलग-अलग मामलों में अवैध सिलेंडर बरामद किए थे वही अब बद्दी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हनुमान चौक के नजदीक एक गोदाम से अवैध 111 सिलेंडर बरामद किए हैं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसा पुलिस थाना बददी को सूचना मिली थी कि हनुमान चौक के नजदीक अवैध सिलेंडरों का कारोबार चल रहा है जिस पर PSI रमन चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा हनुमान चौक के नजदीक दुकान में छापा मारा गया तो तलाशी के दौरान दुकान से 111 गैस सिलैंडर बरामद किए हैं वही मौके पर मौजूद राहुल देवनाथ पुत्र दिनेश देव नाथ निवासी VPO चउसा, जिला दक्षिण दिनासपुर, वेस्ट बंगाल व बप्पी रोम S/O मनिन्द्र रोम R/O VPO चउसा, जिला दक्षिण दिनासपुर, बेस्ट बंगाल से जब पुलिस ने पूछताछ की तो दोनों युवकों द्वारा गैस सिलेंडरों का कोई भी दस्तावेज नहीं दिखाया गया जिस पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 336 व धारा 3 व 7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही की जा रही है। मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ बद्दी राकेश राय ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हनुमान चौक और छतरी चौक के नजदीक व्यक्तियों द्वारा अवैध सिलेंडर बेचे जा रहे हैं जिस पर पीएसआई रमन चौहान के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई और मौके पर जब जाकर छापा मारा गया तो वहां से 111 अवैध सिलेंडर बरामद किए गए हैं जिस पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है व आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है
