जिला पुलिस बद्दी अब नशे के खिलाफ एक्शन मोड में नजर आ रही है, आए दिन नशे के कारोबारी पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं ताजा मामला बद्दी का है जहां पर बद्दी पुलिस की एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर तलाशी के दौरान न्यू सन सिटी प्रोजेक्ट बद्दी में प्लॉट नंबर 76, 77 में बने किराए के मकान के कमरा नंबर 18 मे रह रहे दो युवको से 10.27ग्राम चिट्टा बरामद किया है पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है
मिली जानकारी के अनुसार एसआईयू टीम प्रभारी नरेश कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर अपनी टीम के साथ न्यू सन सिटी प्रोजेक्ट बद्दी में प्लॉट नंबर 76 ,77 में बने किराए के मकान के कमरा नंबर 18 में दबिश दी तो तलाशी के दौरान कमरे में से 10.27 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ आरोपियों की पहचान मदन मोहन उर्फ मोहित पुत्र प्रीतम चंद शर्मा निवासी नादौन जिला हमीरपुर उम्र 35 साल व पंकज कुमार उर्फ पंकु पुत्र मलकीत सिंह निवासी बड़सर जिला हमीरपुर उम्र 32 साल के रूप में हुई है दोनों युवकों के खिलाफ बद्दी थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी नरेश कुमार ने बताया कि जिला पुलिस बद्दी एसआईयू टीम द्वारा दो युवकों से चिट्टा बरामद किया गया है आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है वह आगामी कार्रवाई की जा रही है