औद्योगिक क्षेत्र बद्दी से पहली आईएएस अधिकारी इस देश को मिली है। 22 वर्षीय मुस्कान जिंदल ने पहले ही प्रयास में ही लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा को उत्तीर्ण करने में कामयाबी हासिल करके क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया है। मुस्कान जिंदल ने लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण कर पूरे देश में 87वां रैंक हासिल किया है। मुस्कान ने पहले प्रयास में ही आईएएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है।
इसे भी पढ़े :
अब वह देश के लिए प्रशासनिक सेवाएं देंगी। उनका फाइनल इंटरव्यू दिल्ली में 28 जुलाई को हो चुका है और अब मेडिकल के परिणाम आने के बाद आईएएस परीक्षा का अंतिम रिजल्ट जारी कर दिया गया है। मुस्कान जिंदल के आईएएस बनने से पूरे बद्दी क्षेत्र सहित हिमाचल में खुशी का माहौल है। मुस्कान जिंदल औद्योगिक क्षेत्र बद्दी से संबंधित प्रथम आईएएस अधिकारी बनी हैं।