बद्दी के वर्धमान ग्रुप ने एक किसान की मौत के बाद ज़िंदा दिखाकर उसकी ज़मीन को फर्जी तरीक़े से अपने नाम करवाने का मामला सामने आया है। मृतक के बेटे ने प्रेसवार्ता कर उद्योग के निदेशक समेत कर्मचारियों पर धोखाधड़ी से 5 बीघा 15 बिसवां ज़मीन उद्योग हड़पने का आरोप जड़ा। मृतक के बेटे की शिकायत पर कोर्ट के आदेश पर बद्दी पुलिस स्टेशन में वर्धमान ग्रुप के निदेशक सुचिता जैन व एसपी ओसवाल समेत 6 पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। भूमि मालिक देवराज ने कहा कि पिता की 24 अगस्त 1998 को मौत हो गई।
जिसके बाद कंपनी ने फर्जी जीपीए बनाकर संबंधित जमीन अपने नाम करवा ली और यह जमीन अब करोड़ों रुपये की है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि कंपनी के कुछ अधिकारियों ने जाली दस्तावेज बनाकर एक मृत व्यक्ति को जिंदा बताकर इस जमीन को हड़प लिया। 2004 में कंपनी ने उनको जिंदा दिखाकर जमीन को अपने नाम कर लिया। उन्होंने राहत की गुहार लगाई है और फर्जीवाडा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की माँग उठाई।