डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की माता व जजपा की बाढड़ा से विधायक नैना चौटाला ने इनेलो की परिवर्तन यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इनेलो डैड है, मरता क्या नहीं करता कोशिश कर रहे हैं करने दो, कोई फर्क नहीं पड़ेगा। हरियाणा में भाजपा-जजपा का आज तक सुचारू रूप से गठबंधन चल रहा है। विधानसभा चुनाव में क्या होगा, इसकी अभी कोई भविष्यवाणी नहीं करेंगे। इतना जरूर है कि वे आगामी 2024 का विधानसभा चुनाव बाढड़ा हलके से ही लड़ेंगी।
नैना चौटाला 2024 का विधानसभा चुनाव बाढड़ा से लड़ेंगी, घोषणा करते हुए बाढड़ा को अपनी कर्मभूमि बताया
दरअसल बाढड़ा विधायक नैना चौटाला चरखी दादरी के रेस्ट हाउस में आमजन की समस्याएं सुनने पहुंची थी और उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनते हुए निदान बारे संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। हालांकि खुला दरबार में फरियाद लेकर पहुंचे कुछ लोगों ने हो-हल्ला करते हुए उनकी समस्याओं का जल्द समाधान करने की मांग उठाई। साथ ही लोगों ने कहा कि अधिकारी सही ढंग से काम नहीं करते, ऐसे में उनको काफी समस्याएं हो रही हैं। नैना चौटाला ने अधिकारियों को स्पष्ट लहजे में आमजन की समस्याओं को प्रमुखता से निपटाने बारे आदेश दिए।
मीडिया से बातचीत में नैना चौटाला ने घोषणा करते हुए कहा कि वे 2024 का विधानसभा चुनाव बाढड़ा से ही लड़ेंगी। नैना ने बाढड़ा को अपनी कर्मभूमि बताया। साथ ही कहा कि भिवानी-दादरी क्षेत्र उनका होम टाउन है, यहां स्व. देवीलाल व अजय सिंह ने बहुत विकास किया है। जनता का फिर से आशीर्वाद रहा तो वे इस क्षेत्र को विकास के मामले मंे नये आयाम स्थापित करेंगी। नैना चौटाला ने किसानांे को मुआवजा नहीं मिलने की टीस बताते हुए कहा कि दो वर्ष पहले का करीब 21 करोड़ रुपए का मुआवजा लेप्स हो गया था। अब उक्त 21 करोड़ का मुआवजा किसानों को दिलाने के लिए हर संभव कोशिश करेंगी।