बैंकाक थाईलैंड में आयोजित एशिया पैसिफिक यूनाइटेड जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप, जिसमे भारतीय बैडमिंटन टीम ने गोल्ड पदक जीता…भारत का नाम रोशन करने वाले संयम ग्रोवर के हांसी पंहुचने पर स्थानीय लोगों ले किया जोरदार स्वागत…बता दें कि जहां हाजमपुर गांव के लोगों ने फूल माला व नोटों की मालाओ से भव्य स्वागत किया, तो वहीं वही हल्का विधायक विनोद भयाना ने भी सम्मान किया…संयम ग्रोवर ने बताया की यह एशिया पैसिफिक यूनाइटेड जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप, बैंकाक थाईलैंड में आयोजित किया गया, जिसमे भारत की तरफ से हमने मलेशिया थाईलैंड के खिलाड़ियों को हरा सवर्ण पदक हासिल किया.