पंजाब के कई जिलों में बारिश का बरसना जारी है। वही, शनिवार सुबह पंजाब के कई जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली तेज हवाओं के बीच बहुत ज़ोरदार बारिश हुई थी। वहीं, राज्य के कई जिलों में बूंदाबांदी व थोड़ी बहुत बारिश ही हुई। ज्यादातर जिलों में सुबह 6 से 9 बजे के दौरान सबसे ज्यादा बारिश हुई थी। लेकिन लुधियाना में तो सुबह 7:30 बजे ही घने काले बदल हो गए और अचानक से अंधेरा छा गया। तकरीबन आधे घंटे थे तो ऐसा लगा जैसे रात हो रही हैं|
वहीं, चंडीगढ़ मौसम विभाग के भविष्य-कथन के अनुसार, पंजाब में आज भी कल जैसी स्तिथि ही बनी रहेगी। वही, पंजाब के कई जिलों में तो आज भी बारिश होने की संभावना जताई गई है। विभाग के अनुसार मोगा, फिरोजपुर, होशियारपुर, जालंधर, फगवाड़ा, गुरदासपुर, अमृतसर, नवाशहर,तरनतारन, कपूरथला में भी मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। इन जिलों में अगले तीन घंटे में बारिश होने की आशंका जताई गई है। वहीं, मौसम विभाग ने अगले दिन यानी रविवार को इन जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के भविष्य-कथन के अनुसार, जाने कौनसे जिले में कितनी बारिश दर्ज़ की गई हैं। रविवार को भी बादल छाएं रहेंगे और हल्की से मध्यम वर्षा की संभवाना जताई गई है। मौसम केंद्र चंडीगढ़ के अनुसार अमृतसर में 27.2 मिलीमीटर, लुधियाना में 57.6 मिलीमीटर, पटियाला में 4.6 मिलीमीटर, पठानकोट में 2.8 मिलीमीटर, फरीदकाट 15.2 मिलीमीटर, गुरदासपुर 13.7 मिलीमीटर, एसबीएस नगर में 9.5 मिलीमीटर, फतेहगढ़ साहिब में 1.5 मिलीमीटर, फिरोजपुर में 23.5 मिलीमीटर, रोपड़ में 58.7 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है।
बारिश के कारण गुरूवार की तुलना में शुक्रवार को दिन का तापमान तीन से सात डिग्री सेल्सियस कम रहा और वही लुधियाना, फरीदकोट, फिरोजपुर व एसबीएस नगर में अधिकतम तामपान 29.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जो कि सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम था। वहीं रोपड़, मुक्तसर में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्रू से 4 डिग्री कम रहा। हालांकि, मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में आज भी बारिश होने की संभावना जताई हैं।