चंडीगढ, 23 फरवरी (विश्ववार्ता) पंजाबी गायक शुभदीप सिंह सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह सेवानिवृत्त हो गए हैं। वह मनसा नगर परिषद में फायर ब्रिगेड में कार्यरत रहे हैं। उन्होंने मानसा के ईओ को सेवानिवृत्ति के लिए पत्र लिखा। जिसे नगर परिषद ने मंजूरी दे दी है। मनसा नगर परिषद के ईओ तरुण कुमार ने बताया कि मनसा नगर परिषद की बैठक हुई. जिसमें दमकल विभाग में चालक के पद पर तैनात बलकौर सिंह ने सेवानिवृत्ति का मांग पत्र दिया। परिषद ने इसे स्वीकार कर लिया है।
बतां दे कि मनसा के जवाहरके गांव में 29 मई की शाम को पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी. उस वक्त वह बिना गनमैन के दो रिश्तेदारों के साथ थार से निकल रहा था। हत्या से एक दिन पहले पंजाब की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने मूसेवाला में सुरक्षा काट कर दो बंदूकधारियों को वापस ले लिया था। सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद परिवार बुरी तरह टूट गया है और लगातार सरकार से न्याय की मांग कर रहा है। अगले महीने बलकौर सिंह मूसेवाला की पुण्यतिथि के बाद पूरे पंजाब में लोग उनके थार गढ़ी में बेटे की अंतिम सवारी निकालने जा रहे हैं।
Tags balkaur singh PUNJAB punjab news sewanimrat
Check Also
पीपीसीसी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने पंजाब पुलिस के डीजीपी को एक पत्र लिखा
पीपीसीसी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने पंजाब पुलिस के डीजीपी को एक पत्र …