जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेते शहीद हुए मनोज भाटी के पार्थिव शरीर की अंतिम यात्रा में हुए शामिल,
अंतिम यात्रा अंबेडकर चौक से शुरू होकर गांव शाहजाहपुर के लिए जा रही है ।
जहां बलिदानी मनोज का पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा अंतिम संस्कार, जिला प्रशासन की तरफ से एसडीएम त्रिलोकचंद सहित पुलिस प्रशासन भी मौजूद |
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने शहीद मनोज भाटी के फौजी भाई को गले लगा कर दी हिम्मत परिवार को दी सांत्वना |