Breaking News

6 महीनों बाद निकला गुब्बार, बीजेपी को बताया प्राईवेट लिमिटेड पार्टी

विधानसभा चुनावों को 6 महीने बीत जाने के बाद अब जाकर पूर्व भाजपा विधायक का टिकट कटने का दर्द जुबां पर आया है। द्रंग से पूर्व में भाजपा के विधायक रहे जवाहर ठाकुर ने आज पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बीजेपी को प्राईवेट लिमिटेड पार्टी करार दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी ने शांता कुमार, प्रेम कुमार धूमल, रमेश ध्वाला जैसे वरिष्ठ लोगों को दरकिनार किया, जिसकी वजह से पार्टी की हार हुई। कांग्रेस में वरिष्ठ लोगों के टिकट नहीं काटे गए जबकि भाजपा ने वरिष्ठ लोगों को पूरी तरह से दरकिनार कर दिया और एबीवीपी की विचारधारा वालों को तरजीह दी गई। जवाहर ठाकुर ने कहा कि उनका टिकट किस कारण काटा गया, यह उन्हें आज दिन तक नहीं बताया गया। जबकि उनके स्थान पर ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया गया जो पार्टी की विचारधारा रखता ही नहीं है। बता दें कि द्रंग से इस बार पूर्ण चंद ठाकुर को भाजपा ने टिकट दिया था जोकि कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए थे। उन्होंने भाजपा के टिकट पर जीत दर्ज करते हुए यहां से कांग्रेस के दिग्गज नेता कौल सिंह ठाकुर को मात दी है।

जवाहर ठाकुर ने कहा कि 2021 में हुए उपचुनावों से ही यह स्पष्ट हो गया था कि प्रदेश के लोग जयराम ठाकुर की सरकार से नाखुश हैं। बावजूद इसके पार्टी हाईकमान ने कुछ नहीं किया। 2022 में भी पार्टी ने मनमानी करके टिकटें बांटी और नतीजा सभी के सामने है। हिमाचल प्रदेश भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का गृहक्षेत्र है और यहां नरेंद्र मोदी कई बार चुनाव प्रचार के लिए आए। बावजूद इसके यहां पर पार्टी की हार होना चिंताजनक है। जबकि दूसरे प्रदेशों में भाजपा उपचुनाव और आम चुनाव जीत रही है।

About ANV News

Check Also

जिले की वार्षिक परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को उपायुक्त ने सम्मानित किया

एसएएस नगर दिनांक 09 जून पंजाब सरकार के प्रयासों के कारण स्कूल शिक्षा विभाग पंजाब …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share