बरोटीवाला पुलिस को ऑनलाइन ठगी के मामले में कामयाबी हासिल हुई है मामला 22 जनवरी 2022 का है सुखविंदर नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवायी थी की 25 अक्तूबर 2021को को उनके मोबाइल पर एक लिंक आया जिसमे एक अनजान व्यक्ति ने कहा की ऑनलाइन गेम खेलते है जैसे ही सुखविंदर ने लिंक खोला तो उनके खाते से 1 लाख 10हज़ार रुपे निकाल गये उनकी शिकायत पर बरोटीवाला पुलिस ने बद्दी साइबर सेल की मदद से कारवायी शुरू कर दी
बरोटीवाला पुलिस थाने के एसएचओ श्यामलाल ने बताया की सुखविंदर की शिकायत पर बद्दी साइबर सेल की मदद से आरोपी जिसका नाम मुफ़ीद आलम है उसको थाना गोवर्धन ज़िला मथुरा यूपी से
27 फ़रवरी को वहाँ की लोकल पुलिस की मदद से अरेस्ट किया जिससे आज जुडिसियल रिमांड हासिल किया,पुलिस ने आरोपी से पैसे की रिकवरी भी कर लिये गये है