Breaking News
Baddi News

दून विधानसभा क्षेत्र की बरोटीवाला पंचायत को सपूर्ण स्वछता अभियान के तहत प्रथम स्थान हासिल हुआ

दून क्षेत्र की बरोटिवाला पंचायत को सपूर्ण स्वछता अभियान के तहत पूरी पंचायत सार्वजनिक व निजी शौचाल्य बनवाने के लिए ग्राम पंचायत बरोटीवाला ने पूरे जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जिसके लिए डी.सी. सोलन मनमोहन शर्मा ने पंचायत प्रधान, उपप्रधान समेत सभी वार्ड़ पंचों केा समानित किया ।

बरोटीवाला पंचायत की मासिक बैठक के दौरान प्रधान हंसराज कैंथ व उपप्रधान हितेंद्र शर्मा ने बताया कि बरोटीवाला पंचायत ने स्वछता के मामले में सभी वार्ड पंचायतों व सफाई एजेंसियों को कड़े निर्देश दिए गये हैं व स्वछता के मामले में किसी प्रकार की केाताही न बरतने के बारे में भी जागरूक किया जाता है। इसके अलावा पंचायत में समय-समय पर स्वछता जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि आज बैठक में सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने बरोटीवाला पंचायता केा आर्दश पंचायत बनाने का निर्णय भी लिया गया ।

About ANV News

Check Also

Manali News

संजीव ठाकुर सर्वसम्मति से चुने व्यापार मण्डल मनाली के अध्यक्ष……

मनाली। संजीव ठाकुर को सर्वसम्मति से व्यापार मण्डल मनाली का प्रधान चुना गया है। बीते …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share