चंद्रयान–3 की सेफ लैंडिग टीम में शामिल बवानी खेड़ा के गांव बड़सी का सपूत देवेश ओला चांद पर तिरंगा फहरा गांव बड़सी का ही नही बल्कि पूरे देश का नाम विश्व पटल पर चमका रहा है तो वहीं बीती रात इसी गांव के लोगों ने बिजली चोरों पर छापा मारने आई विजिलेंस व पुलिस टीम पर हमला कर पूरे गांव का नाम बदनाम करने का काम कर दिया है। बिती रात गांव बड़सी में बिजली चोरी की शिकायतों पर रेड करने पहुंची टीम को ग्रामीणों ने गांव के पावर हाउस के बाहर ही घेर लिया। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने डंडे व ईंट-पत्थर लेकर बिजली निगम की विजिलेंस टीम पर धावा बोल दिया। विजिलेंस की तीन गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले और कर्मचारियों पर हमला कर दिया। इस हमले में विजिलेंस एसडीओ ललित मोहन, एसडीओ निशांत सिंह, एसडीओ अशोक कुमार, जेई रमेश कुमार, जेई सुनील कुमार, विजिलेंस एसआई राजेश कुमार, बवानी खेड़ा थाना के एसआई लालजीत सिंह, सुरेंद्र सिंह, अरूण कुमार व स्थानीय बिजली निगम के अन्य कर्मचारियों ने भाग कर जान बचाई। (Haryana News)
बवानी खेड़ा पुलिस थाना में बिजली विभाग की विजिलेंस टीम के एसडीओ ललित मोहन ने बताया है कि बिजली निगम की विजिलेंस टीम को सीएम विंड़ो के तहत शिकायते मिल रही थी की बड़सी की दोनों पंचायतों में रात के समय बड़ी संख्या में बिजली चोरी की जा रही है। इसी को लेकर बिजली निगम की विजिलेंस टीम उनकी अगुआई में बवानी खेड़ा पुलिस को साथ लेकर तीन गाड़ियों में सवार होकर गांव बड़सी में करीब पोने 12 बजे पहुंची।
विभाग की स्थानीय टीम को साथ लेने के लिए विजिलेंस टीम सबसे पहले गांव बड़सी में बने पावर हाउस के कार्यालय पहुंची। अपनी पुरी तैयारी के बाद टीम गांव में रेड मारने के लिए निकलने ही वाली थी कि इतनी ही देर में गांव के एक मंदिर में लगे लाउडस्पीकर से अनाउसमेंट हुई कि गांव में बिजली की रेड डालने के लिए टीम आई हुई है, उस टीम को रेड नहीं डालने देनी। मंदिर में हुई अनाउसमेंट को सुन माहोल न बिगड़ने के डर से रेड डालने के लिए पहुंची टीम ने रेड को स्थगित कर वापस लौटना ही उचित समझा। मगर जैसे ही टीम पावर हाउस से निकली तो करीब 100 लोगों ने डंडों व ईंट-पत्थरों से हमला बोल दिया और टीम की तीनों गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए। टीम सुझ-बुझ से काम लेकर कर अगर वहां से नहीं भागती तो भारी जान माल का नुकसान हो सकता था। उन्होंने सभी दोषियों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाऐ जाने की गुहार लगाई है। (Haryana News)
बवानीखेड़ा थाना प्रभारी श्रीभगवान यादव ने बताया कि बिजली निगम रेवाड़ी खेड़ा को सीएम विंडों के आधार पर गांव बड़सी जाटान व बड़सी ठाकरान में चोरी होने की शिकायतें लगातार मिल रही थी। जिस पर बिजली विभाग रेवाड़ी की विजिलेंस टीम बवानी खेड़ा पुलिस को साथ लेकर बीती रात छापेमारी करने के लिए बड़सी पहुंची तो ग्रामीणों ने सरकारी काम में बाधा डालते हुए टीम पर हमला कर गाड़ियां तोड़ दी। बिजली विभाग की विजिलेंस टीम के एसडीओ ललित मोहन की शिकायत पर करीब 100 ग्रामीणों पर तोड़ फोड़ करने, टीम पर हमला, सरकारी कार्य में बाधा डालने के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू की गई है।