(सचिन शर्मा)- बल्ह उपमंडल के तहत सलवाहन पंचायत के रो गांव में बीबीएमबी ने पुलिस की उपस्थिति में बड़ी कार्रवाई की है।जानकारी के अनुसार बुधवार को बीबीएमबी के जमीन नके अवैध कब्जे पर कार्रवाई की है।जिससे ग्रामीणों मे रोष है। लोगों का आरोप है कि बीबी एमबी ने एक तरफा कार्रवाई की है। लोगों ने कहा कि उनकी सड़क बंद करके उनके खेतों को जाने का रास्ता बंद कर दिया है।
उनका आरोप है कि पहुंच वालो के अवैध कब्जे तो हटाये नही जा रहे। जबकि किसानों के खेत को जाने वाली सड़क पर बाड़ बंदी कर दी है। जबकि यह सड़क पंचायत ने जेसीबी लगाकर बनाई थी। बीबीएमबी के एक्सेन बग्गी डिवीज़न एसपी शर्मा ने बताया कि जो भी कार्रवाई की है । वह बिल्कुल कानूनी दायरे में हुई है। बीबीएमबी ने अपनी जगह पर बाड़बंदी की है।