Breaking News
Chandigarh News

बीबीएमबी द्वारा हिंदी पखवाडे के रूप में ‘हास्य कवि सम्मेलन’ तथा ‘हास्य नाटक’ का आयोजन।

चंडीगढ़ – भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड ने 11 अक्टूबर, 2023 को टैगोर थियेटर, सेक्टर- 18, चंडीगढ़ में राजभाषा पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर ‘हास्य कवि सम्मेलन’ और ‘हास्य नाटक’ का आयोजन करके भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का जश्न मनाया । बीबीएमबी के अध्यक्ष इंजीनियर मनोज त्रिपाठी इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे । इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषा के महत्व को पहचानना और हिंदी कविता एवं नाटक के माध्यम से जीवन में हंसी का रंग बिखेरना था ।

राजभाषा पुरस्कार वितरण समारोह हिंदी पखवाड़ा 2023 पहल का एक हिस्सा था, जिसमें बीबीएमबी द्वारा हिंदी के उपयोग को प्रोत्साहित करने और वर्ष 2022-23 के दौरान हमारी राष्ट्रीय भाषा को बढ़ावा देने में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कार्मिकों के योगदान को मान्यता देने हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था । इस अवसर पर प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों में से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को पुरस्कृत किया गया ।

मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष बीबीएमबी इंजीनियर मनोज त्रिपाठी ने पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता की तथा विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए । उन्होंने अपने संबोधन में हमारे विविधता प्रधान राष्ट्र में एकता, अखंडता और सार्वभौमिकता को बनाए रखने में हिंदी भाषा के महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया । उन्होंने कहा, हिंदी मात्र शब्दों से बहुत आगे है, यह हमारी संस्कृति और विरासत का अवतार है। एक एकीकृत शक्ति के रूप में हिंदी हमारे जनमानस को जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और यह हमारी राष्ट्रीय एकता के प्रतीक के रूप में खड़ी है । उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उनके समर्पण के प्रति सराहना व्यक्त की और उन्हें अपने प्रयासों से हिंदी का उपयोग जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया।

उन्होंने वर्ष 2021-22 और 2202-23 के लिए निरंतर ‘राजभाषा कीर्ति पुरस्कार’ में बीबीएमबी के लिए प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने में बीबीएमबी के कार्मिकों के योगदान की भी सराहना की। इस कार्यक्रम में एक ‘हास्य कवि सम्मेलन’ भी आयोजित किया गया, जिसमें देश भर के प्रसिद्ध कवियों ने हास्य और मनोरंजक कविताओं से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पूरा थिएटर हंसी और तालियों से गूंज उठा, जिसमें चारों ओर खुशी का माहौल बन गया ।

इसके अतिरिक्त जयपुर से एक प्रतिभाशाली नाटक मंडली द्वारा एक हास्य नाटक का प्रदर्शन किया गया जिससे दर्शक हंसते-हंसते लोटपोट हो गए। बीबीएमबी कार्मिकों और उनके परिजनों ने इस समारोह में शामिल होकर इस आयोजन को भाषा और हास्य का सच्चा उत्सव बना दिया। मंच का संचालन उप सचिव, जनसंपर्क और राजभाषा द्वारा किया गया, जिन्होंने कार्यक्रम का सुचारू संचालन किया। राजभाषा पुरस्कार वितरण समारोह और हास्य कवि सम्मेलन संगठन में राजभाषा हिंदी को प्रोत्साहित करने, एकता की भावना को बढ़ाने तथा जनमानस में हास्य की भावना को बढ़ावा देने के लिए बीबीएमबी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

About ANV News

Check Also

Chandigarh News

चंडीगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जतिंदर मल्होत्रा ई वी पॉलिसी के बारे में प्रशासक से मिलेंगे, राहत की पूरी उम्मीद

चंडीगढ़। चंडीगढ़ में ई वी पॉलिसी को लेकर मचे बवाल और पेट्रोल वाले टू व्हीलर्स …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share