(सुरिंदर)- केंद्र सरकार के बजट में बीबीएन इंडस्ट्री ने सराहनीय बताया। इंडस्ट्री का कहना है कि जिस तरह से बजट में इंफ़्रास्ट्रक्चर को मज़बूत करने पर बल दिया गया है उससे इंडस्ट्री को रफ़्तार मिलेगी क्योंकि इंडस्ट्री के लिए इंफ़्रास्ट्रक्चर सबसे ज्यादा ज़रूरी है। बीबीएन इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र गुलेरिया का कहना है कि बजट में इंफ़्रास्ट्रक्चर को मज़बूत किया गया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से इंफ़्रास्ट्रक्चर का बजट बढ़ाया गया है उससे अप्रत्यक्ष तौर पर रोज़गार बढ़ेगा और इंडस्ट्री के लिए भी लाभदायक साबित होगा।
उन्होंने कहा कि एमएसएमई के लिए बजट लाभदायक साबित होगा क्योकिं बजट में छोटे उद्योगपतियों जो पहले 2 करोड़ के लिए फ़िक्स टैक्स था अब वह बढ़ाकर तीन करोड़ कर दी गई है।