Breaking News
Before blaming the Centre, Priyanka Gandhi should tell why she herself did not help - BJP leader Vandana Guleria

केंद्र को दोष मढ़ने से पहले प्रियंका गांधी बताएं की उन्होंने खुद मदद क्यों नहीं की – भाजपा नेत्री वंदना गुलेरिया

सरकाघाट : कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा हिमाचल प्रदेश को अपना घर बताने के बयान पर पूर्व भाजपा महिला मोर्चा सचिव एवं जिला पार्षद वंदना गुलेरिया ने कड़ा रोष जताया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बहुत ही ज्यादा नुकसान इस बार बरसात की वजह से हुआ है और प्रियंका गांधी वाड्रा बताए कि उन्होंने अपनी ओर से प्रदेश की कितनी सहायता की है। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा के पास करोड़ों अरबों की संपत्ति है और वह प्रदेश की जनता को बताए उन्होंने अपनी ओर से प्रदेश की कितनी सहायता की है।

उन्होंने कहा कि इस त्रासदी में लोगों के घर नहीं रहे है और गौशालाएं भी इसमें नष्ट हुई है सड़कों की हालत अभी भी नहीं सुधर रही है। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार प्रदेश की खुलकर मदद कर रही है लेकिन कांग्रेस के लोग धन्यवाद करने के बजाए केन्द्र सरकार पर सहायता न करने के आरोप लगा रहे है। उन्होंने वहीं प्रियंका गांधी वाड्रा से पुछा हैं की जो उन्होंने दस गारटियां प्रदेश की जनता को दी थी और प्रदेश में सता परिवर्तन होते ही उन गारटियों को पूरा करने का वादा किया था उसका क्या हुआ?

सरकार को बने हुए नौ माह का समय हो गया है लेकिन अभी तक एक भी गारटीं पूरी नहीं हुई है महिलाएं आज भी 1500 रूपये आने का इंतजार कर रही है लेकिन उनके खाते में 15 पैसे तक नहीं आ रहे है वहीं जो गोबर खरीदने की बात की जा रही थी। लोगों ने गोबर के ढेर लगाके रखे है लेकिन कोई खरीददार नहीं है। उन्होंने कहा कि जनता को प्रदेश सरकार व कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव से इन प्रश्नों के उत्तर चाहिए कि उनकी गारटियां कब पूरी होगी। उन्होंने कहा कि देश में एक बार फिर मोदी सरकार बनेगी और पूर्ण बहुमत से बनेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता आने वाले चुनावों में प्रदेश सरकार को मुंहतोड़ जुबाव देगी ।

About ANV News

Check Also

Himachal News

धर्मपुर किसान उत्पादक सहकारी सभा द्धारा आज व्यवसायिक प्लान तैयार करने की कार्यशाला आयोजित की गई

धर्मपुर किसान उत्पादक सहकारी सभा द्धारा आज अम्बेडकर भवन सजाओपीपलु में अपना व्यवसायिक प्लान तैयार …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share