Breaking News
Haryana News

नूंह में ब्रज मंडल यात्रा शुरू होने से पहले पुलिस ने बजरंग दल के करीब 2 दर्जन कार्यकर्ता को हिरासत में लिया।

झज्जर, सुमित कुमार| नूंह में ब्रज मंडल यात्रा शुरू होने से पहले बजरंग दल कार्यकर्ताओं को बहादुरगढ़ पुलिस ने हिरासत में ले लिया। करीब 2 दर्जन कार्यकर्ताओं को पुलिस हिरासत में लेकर सेक्टर 6 थाने ले गयी। बहादुरगढ़ में नूंह जाने के लिए सेक्टर 6 स्थित देवी मंदिर के बजरंग दल कार्यकर्ता एकत्रित हुए थे। जैसे ही कार्यकर्ता अपनी गाड़ियों में सवार होने लगे तो उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया। और बसों में भर कर थाने ले जाया गया। (Haryana News)

हिरासत के लिए जाने से बजरंग दल कार्यकर्ताओं में भारी रोष है। बजरंग दल के झज्जर जिला विभाग संयोजक नीरज वत्स का कहना है उनकी पुलिस से कोई नाराजगी नहीं है। उनकी नाराजगी तो सरकार से है। मौजूदा सरकार धर्म को मुद्दा बना कर ही सत्ता में आई थी लेकिन अब हिन्दुओ को अपने धार्मिक स्थलों पर ही पूजा अर्चना करने की अनुमति नहीं दी जा रही। उनका कहना है कि पिछली बार जब नूंह में ब्रज मंडल यात्रा निकली गयी थी, तो वहां पर एक विशेष समुदाय के लोगों में पथराव कर दिया था। जिसके कारण यात्रा खण्डित हो गयी थी। इसलिए इस यात्रा को पूरा करने वे आज नूंह जाना चाहते थे लेकिन पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

हम आपको बता दें कि बहादुरगढ़ में सेक्टर 6 देवी मंदिर और नजफगढ़ रोड़ पर स्थित बालाजी मंदिर में एकत्रित बजरंग दल कार्यकर्ताओं को हिरासत के लिया गया है। माहौल खराब ना हो इसलिए जिले भर में धारा 144 लगाई गई है। जिला पुलिस ने भी आदेश जारी किये हैं कि कोई भी धार्मिक यात्रा में शामिल होने नहीं जा सकता। इतना ही नही सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचनाएं फैलाने वाले लोगों पर भी नजर रखी जा रही है। (Haryana News)

About ANV News

Check Also

Haryana News

Faridabad News: गांधी जयंती के उपलक्ष में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का किया आयोजन

फरीदाबाद बल्लभगढ़ विकासखंड पंचायत कार्यालय में 2 अक्टूबर गांधी जयंती के उपलक्ष में मेरी माटी …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share