मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने अपने गृह जिले हमीरपुर में भाजपा के चुनावी शंखनाद से पहले एक्टिव मोड में हो गए हैं। शुक्रवार को वह कार्यक्रमों से दूरी बनाकर कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलने में ही व्यस्त रहे। वन टू वन मुलाकात कर चुनावी रणनीति का खाका खींचने की कोशिश भी की । लोकसभा चुनाव व विधानसभा उपचुनाव को लेकर सीएम फिर गृह क्षेत्र नादौन में विधायक के अंदाज में नजर आए। बताया जा रहा है कि अब दिल्ली दौरे के बाद सीएम पांच दिन तक हमीरपुर में ही मोर्चा संभालेंगे। यहीं से चुनाव की बिसात बिछाने की कार्ययोजना कांग्रेस ने तय की है। ऐसे में प्रदेश की सत्ता के साथ ही कांग्रेस के लिए चुनावी रणनीति का केंद्र भी आगामी दिनों में हमीरपुर ही होगा। ऐतिहासिक गांधी चौक हमीरपुर में आठ अप्रैल को भाजपा की बड़ी रैली प्रस्तावित है। इस रैली में भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल व पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल व उपचुनाव के भाजपा प्रत्याशी कांग्रेस के बागी रैली में शामिल होंगे। भाजपा की इस रैली से तीन दिन पूर्व ही सीएम सुक्खू ने गृह विस क्षेत्र नादौन में कार्यकर्ताओं से शुक्रवार को फीडबैक लिया है। सुक्खू कुटलैहड़ विस क्षेत्र में वीरवार दिन को रैली में शामिल होने के बाद देर शाम नादौन पहुंच गए थे। अपने पैतृक गांव भंवड़ा से कुछ ही दूरी पर स्थित सेरा विश्राम गृह में सीएम ने करीबी कांग्रेसी नेताओं के साथ चुनावी मंथन किया। विश्राम गृह के प्रांगण में कार्यकर्ताओं की खासी भीड़ थी, लेकिन सीएम एक कोने में दो कुर्सियां लगाकर कार्यकर्ताओं को अपने सामने बिठाकर चर्चा कर रहे थे। सीएम सुक्खू ने इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में कहा कि चुनावों से पहले कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेकर ही प्रत्याशी तय किए जाते हैं। मुख्यमंत्री सुक्खू से उपचुनाव में टिकट के चाह्वानों का मिलने का सिलसिला दिनभर जारी रहा । बड़सर विधानसभा क्षेत्र से टिकट के सभी दावेदारों ने शाम को बैठक की। बैठक के दौरान दावेदारों ने मुख्यमंत्री सुक्खू को भरोसा दिलाया कि जिसे भी टिकट मिलेगा, उसके साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे। सभी दावेदारों ने टिकट का अंतिम फैसला मुख्यमंत्री पर छोड़ा। मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी उपचुनाव में मजबूत उम्मीदवार उतारेगी। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नादौन की मासिक बैठक आठ अप्रैल सोमवार को सुबह 11 बजे गीता भवन नादौन में होगी। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नादौन के अध्यक्ष कैप्टन पृथ्वी चंद करेंगे। कार्यालय सचिव नानक चंद ने कहा कि बैठक में मुख्यमंत्री सुक्खू बतौर मुख्यातिथि मौजूद होंगे। बैठक में लोकसभा चुनावों पर चर्चा की जाएगी और मुख्यमंत्री कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे। सीएम सुक्खू ने कहा कि दिल्ली दौरे के बाद वह पांच दिन हमीरपुर जिला में कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें करेंगे। दो दिन नादौन में और दो हमीरपुर में लोकसभा व विधानसभा उपचुनावों पर मंथन किया जाएगा । सीएम सुक्खू से कांग्रेस पार्टी के टिकटार्थियों ने मुलाकात की, जबकि भाजपा के नेता बंद कमरे में मिले। सुजानपुर से ताल्लुक रखने वाले भाजपा नेता पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष राकेश ठाकुर सीएम सुक्खू से मिले। इससे पूर्व भी वह शिमला में सीएम से मुलाकात कर चुके हैं सीएम से राकेश ठाकुर के मुलाकात की सियासी गलियारों में भी खूब चर्चा हो रही है।
Tags anv daily anv daily news anv news breaking news cm sukhwinder sigh sukhu committe meeting daily updates daily news elections Himachal News himachal pradesh news news for you news updates for you updates
Check Also
हिमाचल में ट्रांसफर पर पूर्ण रोक, सरकार ने जारी किए आदेश
हिमाचल प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के तबादलों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया …