केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना को जिला सोलन में और अधिक प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन किया जाएगा। जिला सोलन में लिंग अनुपात को सामान्य रखने के भी उपायुक्त सोलन ने संबधित अधिकारियों को निर्देश दिये । सोलन जिला में महिला एंव बाल विकास विभाग के साथ उपायुक्त ने महिला एंव बच्चों के सशक्तिकरण के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई जनकल्याणकारी योजनाओ के संदर्भ में एक बैठक की अध्यक्षत की, साथ ही अधिकारियों को प्रभावी ढंग से कार्य करने के निर्देश दिए। (Himachal News)
हमारें संवाददाता से बात करते हुए उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने बताया कि महिला एंव बाल विकास की जितनी भी योजनाए महिलाओं एवं बच्चो के लिए चलाई गई है उसका उचित क्रियान्वयन हो उसके लिए बैठक का आयोजन किया गया एंव बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजनाओ समेत सभी योजनाओ को और अधिक प्रभावी ढंग से चलाने के आदेश दिए गए ताकि पात्र बेटियां महिलाओ को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ का लाभ मिल सके। (Himachal News)