(सूभाष चंदेल)- कीरतपुर से नेरचोक तक बन रहे फोरलेन कार्य के तहत गरामौडा में निर्माण कार्य में लगी भारत कंस्ट्रक्शन कम्पनी के विरुद्ध ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है।
गरा गांव के बशिंदो का कहना है कि एग्रीमेंट पूरा होने के बावजूद भी कम्पनी ग्रामीणों कि जमीन खाली नहीं कर रही है।
इसको लेकर कम्पनी को ग्रामीणों ने कई नोटिस दिए लेकिन कम्पनी ने कोई सुनवाई नहीं की।
गांववासी कहते हैं कि भारत कम्पनी के करिंदे सारा केमिकल सड़क पर फेंक देते हैं।
इसके साथ ही गांववासी पिछले कई वर्षो से धूल फांक रहे हैं लेकिन कम्पनी फिर भी स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं दे रही है।
इतना ही नहीं उड़ती धूल से उनके पशुओं का चारा तक खराब हो गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि इसको लेकर प्रशासन संज्ञान ले अन्यथा जन आंदोलन किया जाएगा।