भारतीय जनता पार्टी ने अमित मिश्रा को महेंद्रगढ़ जिले का जिला महामंत्री नियुक्त किया है। नवनियुक्त जिला महामंत्री अमित मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रदेश प्रभारी और त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देब , प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ और पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा का आभार जताया है। भाजपा के नवनियुक्त जिला महामंत्री ने अमित मिश्रा कहा कि उनको जो जिम्मेदारी दी गई है उसको वह पूरी ईमानदारी के साथ निभाएंगे। उन्होने कहाकि पार्टी के वरिष्ठ नेता ओर पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा के अतिरिक्त, जिले के मंत्री, विधायक व जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में महेंद्रगढ़ जिले में संगठन को और भी मजबूत किया जाएगा। उन्होने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने इन पर जो विश्वास जताया है उस पर वह खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने भाजपा सरकार की नीतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी है साथ ही आम लोगों को सरकार की नीतियों से हो रहे लाभ के बारे में भी बताया है।
