जंतर मंतर पर बैठे पहलवानों के समर्थन में अब भारतीय किसान यूनियन भी आ गई है ।यमुनानगर में आज भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप ने कुश्ती संघ के अध्य्क्ष बृजभूषण के खिलाफ प्रदर्शन किया। और सचिवालय के बाहर जगाधरी अनाज मंडी गेट पर कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण का पुतला फूंका। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष संजू गुंदि याना ने बताया कि आज भाजपा की सरकार में खिलाड़ियों के साथ अन्याय हो रहा है।जो खिलाड़ी देश का गौरव है उनका अपमान किया जा रहा है। बेटियों के साथ यौन शोषण करने वाले को सरकार का संरक्षण प्राप्त है। उसको सजा देने की बजाय सरकार उसको बचाने का काम कर रही है ।बीजेपी की सच्चाई आज सबके सामने आ चुकी है। इसका खामियाजा चुनावों में भाजपा को भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हम मांग करते हैं कि कुश्ती संघ के अध्यक्ष के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और खिलाड़ियों को इंसाफ दिया जाए ।जिस तरीके से खिलाड़ियों के धरने पर धक्का-मुक्की की गई खिलाड़ियों के सिर फोड़े गए यह बेहद शर्मनाक है। और हम इसकी निंदा करते हैं और भारतीय किसान यूनियन खिलाड़ियों के साथ खड़ी है। भारतीय किसान यूनियन ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण का पुतला फूंकने के बाद जिला सचिवालय में जिला प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा।
