Breaking News
Gurdaspur News

भारतीय किसान यूनियन राजेवाल पंजाब ने अपनी मांगों को लेकर अमृतसर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर जमकर की नारेबाजी

गुरदासपुरः किसानों ने एक बार फिर से सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। भारतीय किसान यूनियन राजेवाल पंजाब ने अपनी मांगों को लेकर गुरदासपुर में बब्बरी बाईपास पर अमृतसर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर नारेबाजी की। भारत किसान यूनियन के नेताओं ने आरोप लगाया कि डेरा बाबा नानक की सोसायटियों में अधिकारियों ने करीब 6 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है, जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। सोसायटियों ने किसानों को उस ऋण की किश्तें चुकाने का आदेश जारी किए हैं, जो उन्होंने लिया ही नहीं है। इसके अलावा उन्होंने बाढ़ से बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा देने की भी मांग की है। (Gurdaspur News)

किसानों ने करीब 2 घंटे तक हाईवे जाम रखा, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस मौके पर किसान नेता पलविंदर सिंह मठोल ने कहा कि जिले के सीमावर्ती कस्बे डेरा बाबा नानक में सोसायटियों में अधिकारियों द्वारा 6 करोड़ का घोटाला किया गया है और जब जांच की गई तो यह घोटाला 13 करोड़ तक का सामने आ चुका है।

यह घोटाला सोसायटी के अधिकारियों की मिलीभगत से किया गया है, लेकिन यह घोटाला 375 किसानों के खाते में 3 लाख 30 हजार रुपये की दर से लोन बनाकर डाल दिया गया, लेकिन किसानों ने यह लोन नहीं लिया है और किसानों के पास नोटिस आ रहे हैं। इस घोटाले के बारे में उच्च अधिकारियों को जानकारी और सबूत दिए गए लेकिन आरोपी अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके कारण किसानों को बब्बरी बाईपास चौक गुरदासपुर में अमृतसर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को 2 घंटे तक जाम करना पड़ा। अगर सुनवाई नहीं हुई तो आने वाले दिनों में गुरदासपुर को अनिश्चित काल के लिए पूरी तरह से जाम कर दिया जाएगा। (Gurdaspur News)

About ANV News

Check Also

Punjab Crime

गरीब महिला पर जिमींदार नें तेज़धार हथियार से किया हमला

पंजाब के श्री मुकतसर साहिब जिले में एक गरीब एवं एस.सी. श्रेणीं की महिला को …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share