Breaking News

भीम टिल्ला छिंज मेला आपसी भाईचारे की बड़ी पहचान : सुधीर शर्मा

धर्मशाला। (12 अप्रैल)
धर्मशाला से लोकप्रिय विधायक सुधीर शर्मा ने कहा कि भीम टिल्ला दंगल आपसी मेलजोल का बड़ा प्रतीक है। इस मेले में कई पंचायतों के लोग एक मंच पर आकर संयुक्त रूप से आयोजन करके एकता का संदेश देते हैं। विधायक सुधीर शर्मा बुधवार शाम को चैतड़ू पंचायत के निकट भीम टिल्ला दंगल में बतौर मुख्यातिथि जनता को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने विजेता व उपविजेता पहलवानों को इनाम देकर सम्मानित किया। साथ ही चीफ गेस्ट सुधीर शर्मा ने मेला कमेटी को डेढ़ लाख की घोषणा की। इसमें 51 हजार रुपए उन्होंने अपनी तरफ से और एक लाख रुपए विधायक निधि से देने का ऐलान किया। इसके अलावा मेला कमेटी के सुझाव पर उन्होंने कहा कि अगले साल भीम टिल्ला दंगल मनेड पंचायत के मैदान में होगा, ताकि बच्चे, महिलाएं व बुजुर्ग इस मेले का आनंद उठा सकें। सुधीर शर्मा ने कहा कि अभी यह मेला सडक़ किनारे व जगह कम होने से लोगों को दिक्कत होती है। ऐसे में अगले साल से इस मेले को मनेड पंचायत में शिफ्ट करवाया जाएगा। मनेड में ग्राउंड का निर्माण और रखरखाव प्रदेश सरकार करेगी। सुधीर शर्मा ने कहा कि धर्मशाला हलके में शहर से लेकर गांव तक विकास कार्यों को तेजी दी जा रही है। किसान बहुल इलाकों में कूहलों को सुधारा जा रहा है। कृषि बीमा से किसानों को जोड़ा जा रहा है। किसानों को उन्नत किस्मों के बीज दिलाए जा रहे हैं। मिलेट्स को प्रोमोट किया जा रहा है। पास्सू में ओबीसी भवन और सब्जी मंडी पर काम जारी है। खेती के साथ बागबानी को भी प्रोमोट किया जा रहा है।

निचले इलाके में रेसलिंग अकादमी
विधायक सुधीर शर्मा ने कहा कि पारंपरिक व आधुनिक कुश्ती को प्रोमोट किया जाएगा। इस दिशा में आगे बढ़ते हुए प्रदेश सरकार निचले इलाके में एक रेसलिंग अकादमी खोलेगी, ताकि ग्रामीण प्रतिभाओं को बड़ा मंच मिल सके। सुधीर शर्मा ने मेले में आई जनता को बधाई देते हुए आगामी फसल सीजन के लिए शुभकामनाएं दीं।

मेले में पहलवानों ने दिखाया दमखम
मेले में उतरी भारत के कई इलाकों से पहलवानों ने दमखम दिखाया। इसमें पंजाब, दिल्ली, हरियाण, यूपी आदि राज्यों के नामी अखाड़ों से रेस्लर पहुंचे। सुधीर शर्मा ने सभी से खेल भावना का पालन करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि हिमाचल में कुश्ती एक लोकप्रिय खेल है। इसे हम सब मिलजुलकर सहेजेंगे।

About ANV News

Check Also

एमसीसी ने कम्युनिटी सेंटर ईडब्ल्यूएस हाउस, धनास में ‘रुपया स्टोर’ शुरू किया

चंडीगढ़, 10 जून:-पूरे शहर में जहाँ आवश्यकता हो वहाँ ‘रूपी स्टोर’ शुरू करने के उद्देश्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share