BHU Admission 2024 : काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के स्नातक कोर्स में दाखिला न पाने वालों के लिए अच्छी खबर है. यहां स्नातक की 700 सीटें खाली रह गई हैं. इन सीटों पर एडमिशन के लिए अब मॉपअप राउंड कांउसलिंग शुरू की गई है. विश्वविद्यालय के पास उपलब्ध सूची के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. मॉपअप राउंड काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 4 से 6 अक्टूबर तक समर्थ पोर्टल https://bhucuet.samarth.edu.in/ पर जाकर करना है. यहां स्टूडेंट्स को अपनी प्रोफाइल और वरीयताएं दर्ज करनी होंगी. नियमित और स्पॉट राउंड में वेटिंग वाले उम्मीदवार इस राउंड में शामिल होंगे.
मॉपअप राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन के बाद विश्वविद्यालय की केंद्रीय प्रवेश समिति स्टूडेंट्स की पसंद के अनुसार सीटें आवंटित करेगा. यह प्रक्रिया स्पॉट राउंड की तरह होगी. यह यूजी के उन कोर्स में लागू होगा, जिसमें प्रैक्टिकल शामिल हैं.
मॉपअप राउंड में सिर्फ यूजी के प्रैक्टिकल कोर्स में एडमिशन मिलेगा. स्टूडेंट्स को 12वीं में प्रैक्टिकल सब्जेक्ट में पास होना चाहिए. इसके लिए वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने बीएचू यूजी एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन किया था लेकिन किसी वजह से सीट अलॉट नहीं हुई. मॉपअप राउंड में ये अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं-
- जिन उम्मीदवारों ने अलॉट की हुई सीट छोड़ दी या कैंसिल कर दी.
- जो उम्मीदवार सीट अलॉट होने के बार फीस का पेमेंट नहीं कर सके.
- रेगुलर और स्पॉट राउंड में वेटिंग लिस्ट में शामिल उम्मीदवार.
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में मॉपअप राउंड के बाद भी पीजी की 500 से अधिक सीटें खाली रह गई हैं. अब विवि में पीजी की कक्षाओं में प्रवेश प्रक्रिया बंद की जा चुकी है.