हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में करोड़ों रुपये के क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड केस में एसआईटी (SIT) ने बड़ी कार्रवाई की है। हमीरपुर जिले में एसआईटी द्वारा विभिन्न 21 ठिकानों पर दबिश दी गई है। जांच के दौरान एसआईटी ने मोबाइल फोन, लैपटॉप, कंप्यूटर, बैंक डिटेल समेत अन्य संपत्तियों की भी जांच की हैं। वही, पुलिस अधिकारी रिकॉर्ड को खंगाल रहे हैं। पुलिस विभाग और वन विभाग में सेवारत कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों से भी पूछताछ की जा रही है। भोलेभाले लोगों को पैसा दोगुना करने का झांसा देकर क्रिप्टो करेंसी में आरोपियों ने निवेश करवाया था। लोगों को पागल बनाकर उनकी मेहनत की कमाई को कुछ ही मिनटों में अपने नाम कर लेते हैं। वही, SIT अधिकारी भी आरोपियों के पास आलीशान घर, लग्जरी गाड़ियां देखकर काफी हैरान है।
