मुक्तसर साहिब के डिपटी कमिश्नर कार्यालय के पास बने एक गोदाम को पुलिस ने एकसाईज विभाग संग एक संयुक्त अभियान में सील कर दिया। इस गोदाम में देसी शराब की 17945 पेटी थी, जिसके संबंध में संबंधित फर्म द्वारा विभाग व पुलिस के समक्ष कोई रिकार्ड दिखाया नही जा सका।
आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर मनीष कथूरिया ने बताया कि सारी शराब पंजाब की है, कयोंकि बगैर टैकस अदा किए, फैकट्रियों से शराब बाहर नही निकलती। इस लिए शराब की ड्यूटी पेड है। लेकिन यह शराब कहां से आई है और जहां यह शराब रखी गई है, वहां का स्वीकृत नक्शा जमा नहीं कराया गया, जिसके चलते पुलिस ने शराब गोदाम को सील कर दिया…
डीएसपी राजेश स्नेही ने बताया कि आबकारी विभाग के साथ संयुक्त कार्रवाई में इस गोदाम को सील कर दिया गया है. इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और आबकारी विभाग की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह गोदाम पंजाब के एक नामी शराब ठेकेदार का है और इस संबंध में आबकारी विभाग व पुलिस बीती रात से ही कार्रवाई के लिए दबिश दे रही थी. इस संबंध में संबंधित लोगों से आवश्यक दस्तावेज, इस शराब का लाइसेंस और जगह का नक्शा मांगा गया, लेकिन रात करीब 12 बजे तक कुछ भी पेश नहीं किया गया. जब गोदाम खोला गया तो उसमें 17945 बोतल देशी शराब थी। जिन्होंने टैक्स चुकाया था लेकिन उनके पास इस संबंध में लाइसेंस और अन्य रिकॉर्ड नहीं थे। पुलिस और आबकारी विभाग ने गोदाम को सील कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.