जुलाना में जेजेपी 2 जुलाई को राज्य स्तरीय रैली का आयोजन कर रही है लेकिन इससे पहले ही दुष्यंत चौटाला को बड़ा झटका लगा है
बड़ी संख्या में जननायक जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और पधाधिकारीयो ने बड़ी संख्या में छोड़ी पार्टी
जींद जाट धर्मशाला में में प्रेस वार्ता का आयोजन कर दी जानकारी
पधाधिकारियो ने कहा बाकी कार्यकर्ताओं के सामने भी जेजीपी की पोल खोली जाएगी
पदाधिकारियों ने दुष्यंत चौटाला पर लगाए आरोप कहा नहीं किए विकास कार्य
पदाधिकारियों ने कहा 2018 में जींद से ही जेजेपी पार्टी का उदय हुआ था और यही से पतन होगा
कहा आने वाले चुनाव में जेजेपी का नामोनिशान नहीं रहेगा
कहा जेजेपी सिर्फ एक परिवार की पार्टी बनकर रह गई है