बिहार में तीसरे चरण के मतदान के पहले लालू यादव को कांग्रेस ने बड़ा झटका दे दिया है। तमिलनाडु कैडर के पूर्व आईपीएस अधिकारी करुणा सागर ने आरजेडी से इस्तीफा दे दिया है और कांग्रेस में शामिल हो गए। अप्रैल 2023 में तमिलनाडु में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) कल्याण के पद से सेवानिवृत्त हुए बाद में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में शामिल हो गए। वह यहां पार्टी मुख्यालय में बिहार के एआईसीसी प्रभारी मोहन प्रकाश की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल हुए। मोहन प्रकाश ने कहा कि सागर देश के जाने-माने आईपीएस अधिकारी रहे हैं और उन्हें 2006 में राष्ट्रपति से पुलिस पदक मिला था। उनका अपने राज्य बिहार से सामाजिक जुड़ाव रहा है।जीवन भर उनका सामाजिक सरोकार रहा और आज वह कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे हैं। उनकी पत्नी अंजू जी उनके साथ हैं और हम कांग्रेस परिवार में उनका स्वागत करते हैं। करुणा सागर ने कहा कि हाल के दिनों में जिस तरह से राजनीति हो रही है, आपने मणिपुर की घटनाएं देखीं, आपने देखा कि दिल्ली में ही जंतर-मंतर पर महिला पहलवानों के साथ क्या हुआ। तो आज कांग्रेस पार्टी जो लड़ाई लड़ रही है, उसमें राष्ट्रीय स्तर पर, मैं खुद को एक छोटी-सी भूमिका निभाते हुए देखता हूं।मेरा पार्टी में इतने प्यार से स्वागत करने के लिए अखिलेश जी आपका बहुत शुक्रिया । मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि आपके साथ मिलकर हम कांग्रेस पार्टी को बिहार में और भी मजबूत करें, ताकि हम अपने प्रदेश को तरक्की की राह पर ला पाएं।
Tags anv daily anv daily updates anv news anv news updates breaking news daily updates latest news news daily trending
Check Also
IPL 2025: CSK की रिटेंशन लिस्ट में कौन-कौन?
CSK Retention List IPL 2025: जैसे-जैसे आईपीएल रिटेंशन लिस्ट जारी करने की लास्ट डेट नजदीक आ …