Breaking News
CM Sukhwinder Singh Sukhu

Himachal: सुक्खू सरकार का बड़ा फैसला, आपदा प्रभावित परिवारों के लिए विशेष राहत पैकेज ला रही सरकार

हिमाचल प्रदेश में आई आपदा के कारण प्रदेश में आधे से ज्यादा राज्यों में तबाही मची हुई हैं। इस बार कुदरत का कहर इतना भयावक था कि कई लोगों की इस कारण जान भी चली गई। हालांकि, प्रदेश में आई आपदा को प्राकृतिक आपदा के साथ हर विधायक ने मानव निर्मित आपदा भी बताया। आपदा ग्रस्त हर परिवार की सहायता के लिए सुक्खू सरकार एक विशेष राहत पैकेज की 26 सिंतबर को घोषणा करेगी।

ये जानकारी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सदन में आपदा पर चल रही चर्चा के दौरान दी। इस चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सहायता करे या न करे हिमाचल सरकार विशेष राहत पैकेज ला रही है। इसमें अभी तक जो भी परिवार प्रभावित हुआ है उसे प्रभावित परिवार के आधार पर राहत प्रदान की जाएगी। उन्हाेंने सदन को बताया कि राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी इस विशेष राहत पैकेज का प्रस्ताव तैयार कर रहे हैं। जिससे हर आपदा प्रभावित परिवारों को मदद मिल सके।

आगे उन्होंने कहा कि बहुत गंभीर विषय पर चर्चा हो रही है इसलिए अपनी आपदा की बात न करके प्रदेश में आई भयावह आपदा की बात होनी चाहिए। वही, सभी आपदा प्रभावित परिवारों को पक्के घरों का उचित मुआवजा मिलेगा। किसी को नहीं छोड़ा जाएगा। आपदा के दौरान मंत्रियों और विधायकों ने बेहतर काम किया है और खड़े रहकर पीड़ित लोगों को निकालने के साथ सड़क का काम करवाया है। उन्होंने अभी तक प्रदान की गई राहत को लेकर सदन को सारी जानकारी दी।

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि भाजपा सरकार का सहयोग करे न करे बच्चे से लेकर हर व्यक्ति और अन्य राज्य भी सहयोग कर रहे हैं। भाजपा विधायकों ने तो अभी तक अपना एक माह का वेतन भी नहीं दिया है आपदा से उभर रहे हैं अब तो वेतन दे दो। हालांकि, सुक्खू सरकार का कहना हैं कि सरकार से जितना संभव हैं वह आपदा प्रभावितो लोगों सहायता कर रहे है

About ANV News

Check Also

Himachal News

Himachal: वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति ने की असहाय और लाचार की मदद

सरकाघाट। क्षेत्र की वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति की बैठक आज समिति के अध्यक्ष बिहारी लाल …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share