Breaking News

गेटमैन की बड़ी लापरवाही, फाटक बंद करके खुद हुआ गायब

जालंधर नानक पुरा रेल फाटक को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जहां बी 67 ए गुरु नानक पुरा रेल फाटक पर गेटमैन अन्दर से अपनी केबिन को ताला लगा हो गया गायब। जिस कारण उस रास्ते से आने व जाने वाले लोग परेशान हो रहे| घटना आज करीब 9.35 पर सुबह की है। जब रेल गाड़ी निकल जाने पर रेलवे फाटक काफी देर तक नहीं खुला। इस दौरान लोगों ने गेटमैन से केबिन के पास जाकर फाटक खोलने को लेकर आवाज भी लगाई, परन्तु अन्दर से कोई जवाब नहीं मिला।लोगों ने जब केबिन देखा तो गेटमैन कैबिन को अन्दर से ताला लगा कर खुद गायब हो गया था। इस दौरान काफी समय तक लोग शोर मचाते रहे। क्योंकि उनका अपनी डयूटी पर जाने का समय था ओर वह आपनी डयूटी पर जाने को लेकर हो रहे थे। काफी देर बाद वह आया तो लोगों ने उससे गेट पर ताला लगा कर जाने का कारण पूछा तो बहाने बनाने लगा। इस दौरान भड़क कर गैटमैन लोगों से कहने लगा कि आपको जो करना है कर लो। गौर हो कि गुरु नानक पुरा रेल फाटक शहर का महत्वपूर्ण रेलवे फाटक है और अमृतसर – दिल्ली रेल खण्ड का हिस्सा है। पीएपी बाईपास बंद हो जाने के कारण अक्सर विवादों में रहता है।

नानक पुरा रेल फाटक को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जहां बी 67 ए गुरु नानक पुरा रेल फाटक पर गेटमैन अन्दर से अपनी केबिन को ताला लगा हो गया गायब। जिस कारण उस रास्ते से आने व जाने वाले लोग परेशान हो रहे| घटना आज करीब 9.35 पर सुबह की है। जब रेल गाड़ी निकल जाने पर रेलवे फाटक काफी देर तक नहीं खुला। इस दौरान लोगों ने गेटमैन से केबिन के पास जाकर फाटक खोलने को लेकर आवाज भी लगाई, परन्तु अन्दर से कोई जवाब नहीं मिला।लोगों ने जब केबिन देखा तो गेटमैन कैबिन को अन्दर से ताला लगा कर खुद गायब हो गया था। इस दौरान काफी समय तक लोग शोर मचाते रहे। क्योंकि उनका अपनी डयूटी पर जाने का समय था ओर वह आपनी डयूटी पर जाने को लेकर हो रहे थे। काफी देर बाद वह आया तो लोगों ने उससे गेट पर ताला लगा कर जाने का कारण पूछा तो बहाने बनाने लगा। इस दौरान भड़क कर गैटमैन लोगों से कहने लगा कि आपको जो करना है कर लो। गौर हो कि गुरु नानक पुरा रेल फाटक शहर का महत्वपूर्ण रेलवे फाटक है और अमृतसर – दिल्ली रेल खण्ड का हिस्सा है। पीएपी बाईपास बंद हो जाने के कारण अक्सर विवादों में रहता है।

About ANV News

Check Also

मुख्यमंत्री ने सड़क हादसों में जान गंवाने वाले कीमती लोगों को बचाने के लिए ‘सड़क सुरक्षा बल’ के गठन की घोषणा की

अमरगढ़ (मलेरकोटला), 9 जूनपंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब में सड़क हादसों में जान …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share