Breaking News
Lawrence Bishnoi

सुक्खा दुनिके मर्डर केस में बड़ा खुलासा, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली मर्डर की जिम्मेदारी, कहा……

कनाडा में खालिस्तानी समर्थक व गैंगस्टर सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनिके को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है। वही अब सुक्खा के मर्डर केस में एक बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सुक्खा के मर्डर की जिम्मेदारी ली है और अब इसे लेकर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से ऑपरेट की जा रही फेसबुक आईडी से एक पोस्ट भी किया है।

लॉरेंस बिश्नोई के फेसबुक पेज से जारी इस पोस्ट में लिखा गया है कि सुक्खा खुद को बम्बीहा गैंग का इंचार्ज समझता था। विक्की मिद्दुखेड़ा और संदीप नंगल जैसे अन्य साथियों की हत्या में भी सुक्खा का नाम शामिल था। पोस्ट में लिखा गया है कि पूरी दुनिया में चाहे कहीं भी छुपे रहो लेकिन हमसे दुश्मनी लेने वालों को एक-एक कर ऐसे ही सजा दी जाएगी।

सुक्खा, एनआइए की लिस्ट में मोस्ट वांटेड बदमाश थ, जिसकी तलाश NIA को कबसे थी। साथ ही सुक्खा खालिस्तान समर्थक और आतंकी अर्शदीप सिंह का भी करीबी था। वह कनाडा में बैठक भारत विरोधी सभी गतिविधियों को अंजाम देता था। सुक्खा 2017 में फ़र्ज़ी दस्तावेजों के जरिए भारत से कनाडा गया था।

पंजाब का ए कैटेगिरी मोगा निवासी सुक्खा कभी जिला उपायुक्त कार्यालय में क्लर्क हुआ करता था, लेकिन बाद में उसने अपराध की दुनिया में कदम रख दिया। सुक्खा वर्ष 2017 में फरीदकोट जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद फर्जी पासपोर्ट पर कनाडा भाग गया था। वह कनाडा में बैठकर गैंगस्टर लकी पटियाल के साथ बंबीहा गिरोह की गतिविधियां संभाल रहा था। उस पर पंजाब में कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया हत्याकांड सहित अलग-अलग जिलों में एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज थे।

आखिर कौन हैं विक्की मिद्दुखेड़ा?

विक्की मिद्दुखेड़ा पंजाब विश्वविद्यालय में एसओपीयू के छात्र संगठन के अध्यक्ष रह चुके थे और मोहाली में कुछ बदमाशों ने दिनदहाड़े उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। उनकी हत्या का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। वीडियो में साफ देखा गया कि बदमाश गाड़ी में बैठकर उनका इंतजार कर रहे थे और फिर उनके आते ही उनको निशाना बनाया और लॉरेंस बिश्नोई से नाम पर ऑपरेट की जा रही फेसबुक आईडी पर इस व्यक्ति का ज़िक्र किया गया हैं।

About ANV News

Check Also

Punjab News

पंजाब विधान सभा द्वारा पंजाब नहरें और जल निकासी बिल- 2023 पास

चंडीगढ़। किसानों के लिए निर्विघ्न नहरी पानी सप्लाई, जल स्रोतों की देखभाल और झगड़ों का …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share