कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान ने बुधवार को बड़ा बयान दिया है. अनमोल गगन मान ने साफ किया कि आम आदमी पार्टी पंजाब में कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर जो गठबंधन हो रहा है, उसमें अकेले कांग्रेस शामिल नहीं है, बल्कि देश की कई अन्य पार्टियां शामिल हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब की राजनीति अलग है, लोग हमें वोट देना चाहते हैं इसलिए गठबंधन करने की जरूरत नहीं है, अगर ऐसा फैसला होगा तो लोग वोट देना पसंद नहीं करेंगे| (Punjab News)
अनमोल गगन मान ने कहा कि लोग मुख्यमंत्री भगवंत मान को पसंद करते हैं. हम पंजाब के लोगों की सहमति से काम कर रहे हैं. लोग पंजाब सरकार की नीतियों का समर्थन कर रहे हैं. हमने विधानसभा चुनाव में 92 सीटें जीतीं. और अब हम पंजाब में 13 की 13 सीटें जीतेंगे. उन्होंने कहा कि कोई भी राजनेता अगर अपनी बात पर खरा उतरता है तो उसे दोबारा चुनाव लड़ने का अधिकार है. आम आदमी पार्टी ने जो कहा वो करके दिखाया, अब भी लोग आम आदमी पार्टी को ही वोट देंगे इसलिए पंजाब में गठबंधन का सवाल ही नहीं उठता| (Punjab News)