Monday , November 4 2024
Breaking News

बिग बॉस 18 फर्स्ट एलिमिनेशन

6 अक्टूबर 2024 को सलमान खान (Salman Khan) के सबसे विवादित शो बिग बॉस सीजन 18 का शानदार तरीके से ग्रैंड प्रीमियर हुआ था। इस सीजन में बिग बॉस दर्शकों के सामने कुछ नया पेश करने की कोशिश कर रहे हैं। विवियान डीसेना से लेकर चाहत पांडे, रजत दलाल सहित कई ऐसे कंटेस्टेंट हैं, जो शो में शुरुआत से ही अपना गेम दिखा रहे हैं।

रजत दलाल और तजिंदर सिंह बग्गा जहां बिग बॉस के घर में एंट्री लेते ही आपस में भिड़ गए। शो में पहला ट्विस्ट तब आया, जब घरवालों को बिग बॉस ने नॉमिनेशन के लिए एक्टिविटी एरिया में बुलाया और अपनी भड़ास निकालते हुए सबने नापसंद कंटेस्टेंट को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया। अब ये जानकारी भी सामने आ चुकी है कि इस हफ्ते किस कंटेस्टेंट का पत्ता बिग बॉस 18 से साफ हो सकता है।

बिग बॉस ने बीते दिन इस सीजन का पहला नॉमिनेशन टास्क करवाया, जिसमें चाहत पांडे और विवियन डीसेना तू-तड़ाक करते दिखे। पहले ही टास्क में घर में गरमागरमी काफी बढ़ गई। पहले हफ्ते के नॉमिनेशन में जिस कंटेस्टेंट के सिर एलिमिनेशन की तलवार लटकी, उनमें खतरों के खिलाड़ी 14 के विनर करण वीर मेहरा, ‘अनुपमा’ एक्ट्रेस मुस्कान बामने, चाहत पांडे, वकील साहब गुनारतन सदावर्ते और अविनाश मिश्रा का नाम शामिल है।

नॉमिनेशन टास्क खत्म होते ही बिग बॉस ने वोटिंग लाइन्स ओपन कर दी। दर्शकों ने भी सोशल मीडिया पर अपना फैसला सुनाते हुए बता दिया कि उन्हें किसका गेम सबसे ज्यादा बोरिंग लग रहा है और वह किसे सलमान खान के शो से पहले हफ्ते में ही बाहर करना चाहते हैं।

द सियासत डेली की रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑडियंस ने पहले ही हफ्ते जिस कंटेस्टेंट को शो से एलिमिनेट करने के लिए चुना है, वह कोई और नहीं बल्कि मुस्कान बामने हैं। हालांकि, ये तो शनिवार को वीकेंड के वार में ही पूरी तरह से क्लियर होगा कि इस बार किस कंटेस्टेंट का पत्ता शो से साफ होगा।

About Ritik Thakur

Check Also

IPL 2025: CSK की रिटेंशन लिस्ट में कौन-कौन?

CSK Retention List IPL 2025: जैसे-जैसे आईपीएल रिटेंशन लिस्ट जारी करने की लास्ट डेट नजदीक आ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *