Breaking News
Bihar News

Bihar: पिता के दोस्त ने नाबालिक को बनाया अपनी हवस का शिकार, आरोपी फरार

बिहार के बेगूसराय से एक नाबालिक से दुष्कर्म करने की घिनौनी घटना सामने आई हैं. जहां एक पिता के दोस्त ने ही इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया।  पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर नाबालिक को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा हैं। इसके साथ ही बिहार कोर्ट में 164 के तहत बयान दर्ज कराए। दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के बाद से ही आरोपी फरार है। पुलिस द्वारा आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी हैं।

इस मामले पर एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि 11 अक्टूबर को सूचना मिली थी कि नाबालिक बच्ची के साथ पिता के दोस्त ने ही दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी को पकड़ने के लिए डीएसपी विनय कुमार राय के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है. जल्द ही आरोपी संजय यादव को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया जाएगा।  हालांकि, अभी आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा। 

पुलिस द्वारा इस मामले की गहराई से जांच की जा रही हैं। जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल के माध्यम से उसे सख्त से सख्त सजा दिलाने की कोशिश की जाएगी। इस भयावक घटना के बाद से ही नाबालिक पीड़िता सदमे में है। नाबालिक बच्ची की लगातार काउंसलिंग कराई जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी डीजे बजाने का काम करता है। वह बहाने से लड़की को अपने साथ ले गया था। हालांकि, आरोपी परिचित होने के कारण नाबालिक उसके साथ चली गई थी। जिसके बाद आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म की घिनौनी घटना को अंजाम दिए।  

About ANV News

Check Also

MP Crime

उज्जैन में निर्भया जैसी दरिंदगी, हैवानो का शिकार हुई 12 वर्षीय मासूम अर्धनग्न अवस्था में भागती रही, घटना CCTV फुटेज में हुई कैद

मध्य प्रदेश के उज्जैन में निर्भया जैसी दरिंदगी का मामला एक 12 वर्षीय बच्ची के …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share