(सुमित ओबेरॉय)- कॉलोनी निवासी संदीप सिंह ने बताया कि उनकी कार घर के बाहर गली में खड़ी थी और रात करीब 11:00 बजे बाहर से जोर से आवाज आई जब वह लोग बाहर आए तो देखा कि उनकी कार का शीशा बुरी तरह से चकनाचूर हुआ पड़ा है । उन्होंने बताया कि इसी तरह ही गली में दो और गाड़ियों पर इन बदमाशों ने हमला किया और इन गाड़ियों के शीशों को चकनाचूर कर दिया हालांकि गली में सैरकर रहे एक युवक ने जब यह देखा तो उसने पीछा भी किया लेकिन बदमाश चकमा देकर आंखों से ओझल हो गए ।
कॉलोनी वासियों का कहना है कि अब कॉलोनी में डर का माहौल बना हुआ है क्योंकि कॉलोनी में चौकीदार भी नहीं आता है और ना ही कोई पुलिस की गश्त इस कॉलोनी में रहती है । बता देंगे गाड़ियों के शीशे तोड़ने का यमुनानगर जिले में यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई बार ऐसी घटना घट चुकी है लेकिन पुलिस के हाथ इसमें खाली ही नजर आते हैं ।