सरकाघाट। महाजन राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक (बॉयज) पाठशाला सरकाघाट में चल रहीं राज्य स्तरीय अंडर 19 मेजर गेम्स खेल कूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन बॉस्केट बॉल के सेमीफाइनल मुकाबले में बिलासपुर और ऊना के खिलाड़ीयो में संघर्षपूर्ण मैच हुआ। जिसमें बिलासपुर की टीम ने 70 अंक अर्जित कर ऊना 62 अंक को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया सोमवार को बिलासपुर का फाइनल मैच सिरमौर के साथ खेला जाएगा। हैंड बाल के सेमीफाइनल मुकाबलों में ऊना ने सिरमोर और बिलासपुर ने मंडी को हरा कर फाइनल में प्रवेश किया। ऊना और बिलासपुर के मध्य फाइनल भिड़ंत होगी। बास्केट बॉल स्टेट चैंपियन शिप के लिए फाइनल में पहुंची सिरमौर और बिलासपुर की टीमों के साथ स्पोर्टस होस्टल सरकाघाट के बीच मैच होगें पहले खेले गए पहले मैच में स्पोर्ट्स होस्टल ने सिरमौर को हरा कर जीत दर्ज की अब दूसरा मुकाबला बिलासपुर और स्पोर्टस होस्टल सरकाघाट के बीच खेला जाएगा।
